अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
तीसरे दिन नदी में उतराता मिला मासूम बच्चे का शव
मौदहा हमीरपुर। दो दिन पहले गायब हुए मासूम बच्चे का शव तीसरे दिन गांव के बाहर से निकलने वाली चंद्रावल नदी में उतराता हुआ मिलने से हडकंप मच गया।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं एक साल के अंदर हुई दूसरे जुडवां भाई की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बीते तीन दिन पहले अपने परिजनों के साथ नदी में नहाने गया विजय (05)पुत्र रामकरण निषाद अचानक परिजनों से अलग हो गया जिसके चलते माता ने आशंका जताई कि पुत्र अपने पिता के साथ नदी में होगा।और पिता ने आशंका जताई कि पुत्र विजय अपनी माता के साथ खेत गया होगा।जबकि विजय अक्सर अकेले खेत भी चला जाता था।लेकिन देरशाम तक जब बच्चे का सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने गांव सहित आसपास खोजबीन की लेकिन युवक का कहीं सुराग नहीं लगा।
इसके बाद अगले दिन पांच अप्रैल को परिजनों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मीलू निषाद के साथ कोतवाली आकर विजय की गुमशुदगी दर्ज कराई।बच्चे की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस और परिजनों सहित ग्रामीणों ने विजय की खोजबीन शुरू कर दी।लेकिन गुरुवार की तडके चंद्रावल नदी में विजय का शव पानी में उतराता हुआ मिलने से कोहराम मच गया।परिजनों सहित ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से कोतवाली पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।मृतक अपने परिवार में दो भाईयों और एक बहन के बीच में था जबकि मृतक विजय के जुडवां भाई की मौत पिछले साल हो गई थी।मृतक के पिता रामकरण छोटे किसान हैं और मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं।एक साल के भीतर हुई दूसरे जुडवां पुत्र की मौत को लेकर गांव में गम का माहौल है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।