अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर। सदर तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखपाल के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जनपद के चांदीकला गांव निवासी छत्रपाल सदर तहसील में राजस्व लेखपाल के पद पर तैनात है। वर्तमान में उसके पास ग्राम पंचायत सुरौली बुजुर्ग सहित अन्य गांवों का चार्ज है। बड़ा कछार गांव निवासी किसान रामबाबू से लेखपाल ने जमीनी मामले के काम के बदले पांच हजार की रिश्वत की मांग की थी। जिस पर रामबाबू ने इसकी सूचना बांदा एंटी करप्शन टीम को दी थी। बुधवार को बांदा की एंटी करप्शन टीम प्रभारी महेश कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने लेखपाल को किसान से पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान की शिकायत पर उन्होंने यह कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही आरोपी का सदर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।