मास्टर ट्रेनर ने 60 प्रतिभागियों को किया आर्ट इंटीग्रेसन के तहत दिया प्रशिक्षित

0
172

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर, आजमगढ में सी0बी0एस0ई0 के द्वारा कराई जा रही ब्ंचंबपजल ठनपसकपदह च्तवहतंउउम के अन्तर्गत विषय- ।तज प्दजमहतंजपवद पर टीचर्स के लिए टीचर्स ट्रेनिंग कैम्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
एक दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ आज सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर व विशेषज्ञ मेनाज अली हैदर खान (प्रधानाचार्य-सनबीम स्कूल, मऊ) एवं श्रीमती हेमा कलाकोटी (प्रधानाचार्य-ए0पी0एस0 एकेडमी, सेनानी बिहार, लखनऊ) ने दीप प्रज्वलित कर किया। सी0पी0एस0 की प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर/विशेषज्ञ मेनाज अली हैदर खान एवं श्रीमती हेमा कलाकोटी को बुके देकर उनका अभिवादन किया तथा ट्रेनिंग के लिए उपस्थित सभी टीचर्स को विषय- ।तज प्दजमहतंजपवद की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सी0बी0एस0ई0 प्रयागराज द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर/विशेषज्ञ श्री मेनाज अली हैदर खान (प्रधानाचार्य-सनबीम स्कूल, मऊ) एवं श्रीमती हेमा कलाकोटी (प्रधानाचार्य-ए0पी0एस0 एकेडमी, सेनानी बिहार, लखनऊ) ने 60 टीचर्स को ।तज प्दजमहतंजपवद के विभिन्न पहलुओं पर आर्ट के माध्यम से कक्षा में उपयोग करने के एवं प्रयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया। साथ-साथ टीचर्स में ईमानदारी एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का संकल्प कराया।मास्टर ट्रेनर ने सभी 60 प्रतिभागियों को ।तज प्दजमहतंजपवद पर प्रशिक्षित करते हुए कहा कि – “प्रशिक्षित शिक्षक किसी भी स्कूल के लिए धरोहर होते है। सभी स्कूलांे के शिक्षकांे को प्रशिक्षण आवश्यक है।“
विद्यालय की प्रधानाचार्या/आजमगढ़ की ब्पजल ब्व.वतकपदंजवत रेखा सिंह ने भी सभी टीचर्स को सम्बोधित करते हूए कहा कि इस ट्रेनिंग से सभी टीचर्स को अपने बच्चों में शिक्षा का माहौल एवं पढ़ने-पढ़ानें का तरीका नई तकनीक के माध्यम से देने का संकल्प लें कि ।तज प्दजमहतंजपवद को आधार बनाते हुये एवं उनका उपयोग करते हुये कक्षाओं को संचालित करेगें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here