विधिक सेवाप्राधिकरण सचिव ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

0
181

अवधनामा संवाददाता

गर्मी के मद्देनजर कूलर मरम्मत व सफाई के दिए निर्देश

बांदा। शेल्टर होम कमेटी अध्यक्ष समेत सदस्य व जिला प्राधिकरण सचिव ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं परखी। प्रबंधक को पंजीकरण से पहले यहां आने वाले सभी बुजुर्गों की कोरोना समेत अन्य गंभीर बीमारियों की जांच कराने के निर्देश दिए। साथ ही ताजा भेजन के साथ गर्मी के मद्देनजर कूलर मरम्मत और नियमित सफाई रखने को कहा।
जिला जज कमलेश कच्छल के निर्देश पर शेल्टर होम मानीटरिंग कमेटी अध्यक्ष अनु सक्सेना व सदस्य नदीम अनवर के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुचेता चैरसिया ने सोमवार को नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम प्रबंधक श्याम किशोर त्रिवेदी समेत 11 कर्मचारी उपस्थित मिले। यहां 88 पुरुष व 23 बुजुर्ग महिलाओं समेत 111 वृद्ध पंजीकृत मिले। कमेटी को निरीक्षण के दौरान रसोई घर की सफाई ठीक मिली। वृद्धाश्रम कर्मचारियों को स्वच्छता के नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी। कमेटी अध्यक्ष ने वृद्धाश्रम प्रबंधक को नए संवासियों के पंजीकरण से पहले कोरोना व अन्य गंभीर बीमारियों की जांच के बाद ही रखने के निर्देश दिए। समिति सदस्य नदीम अनवर ने वृद्धजनों को बीमारियों से बचाव के लिए शुद्ध पेयजल व ताजा भेजन परोसने के निर्देश दिए। वृद्धाश्रम में लगे पंखे व कूलर मरम्मत व सफाई रखने के निर्देश दिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here