अवधनामा संवाददाता
बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील में भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों के द्वारा नारेबाजी करते हुए बबेरू तहसील पर पहुंचकर आज सोमवार को प्रदर्शन किया है। वही पिछले दिनों तेज बारिश व ओलावृष्टि से जो फसलें नुकसान हुई हैं, उनके मुआवजे की मांग को लेकर 2 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को दिया है। वही पदाधिकारियों ने बताया की बारिश और ओलावृष्टि से जो फसलों के नुकसान हुआ है। उसको शासन के द्वारा लेखपाल वा राजस्व निरीक्षक को भेजकर फसलों का सर्वे करवाकर जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई किया जाए, वही बबेरू तहसील में कुछ गल्ला व्यापारी के द्वारा मंडी परिसर के बाहर खरीद करते हैं जो मंडी के नियमों का पालन नहीं करते जिसमें किसानों का शोषण होता है, तो मंडी के नियमों का उन व्यापारियों और दुकानदारों को पालन करवाया जाए, इस मौके पर जिला महासचिव अवधेश सिंह पटेल, ललित कुमार, सुरेश कुमार, इंद्रपाल सिंह, कमलनयन सिंह गोरेलाल सिंह, केश कुमार पटेल सहित एक दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे।