रूस में सैन्य मामलों के ब्लागर की विस्फोट में मौत

0
1198

 

मास्को(Moscow)। रूस में सेना से संबंधित जानकारियों पर आधारित ब्लाग लिखने वाले व्लादलेन तातारस्की की बम धमाके में मौत हो गई है और 19 लोग घायल हुए हैं। यह धमाका सेंट पीटर्सबर्ग के एक कैफे में हुआ जहां पर तातारस्की गए हुए थे। रूस में इस तरह के बम धमाके की दूसरी घटना हुई है जिसमें सत्तापक्ष के करीब व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। तातारस्की का असली नाम मैक्सिम फोमिन था।

टेलीग्राम पर 5,60,000 से ज्यादा थे फोलोअर
तातारस्की के इंटरनेट मीडिया साइट टेलीग्राम पर 5,60,000 से ज्यादा फोलोअर थे। वह रूस के सबसे ज्यादा लोकप्रिय ब्लागरों में से एक थे। उनके उच्च सैन्य अधिकारियों से अच्छे रिश्ते थे लेकिन यूक्रेन में सफलता मिलने में हो रही देरी पर वह अपने ब्लाग में तीखे सवाल भी उठाते थे।

धमाके की जांच शुरू हो गई है लेकिन अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है कि वारदात को किसने अंजाम दिया। इससे पहले अगस्त 2022 में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सलाहकार दुगिन की बेटी दारया दुगिना की कार बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी। दुगिन कार में न होने से बच गए थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here