रडार से लैस होगा कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

0
129

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर एयरपोर्ट के डीवीओआर से अब तक था कनेक्ट

अब कुशीनगर एयरपोर्ट का होगा अपना एयर रूट

जुलाई तक यह सिस्टम लगकर काम करना शुरू कर देगा

कुशीनगर । कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को डीवीओआर (वेरी हाई फ्रिक्वेंसी ओमनी रेंज डॉपलर रडार) की सौगात मिल गई है। अब यह एयरपोर्ट उधार के बजाय सीधे स्वय के इंस्ट्रूमेंट के रडार से कनेक्ट हो जायेगा। अभी तक गोरखपुर एयरपोर्ट के डीवीओआर से कनेक्ट था। एयरपोर्ट पर इसके सभी सिस्टम पहुंच चुके है, जो कोरिया से मंगाए गए है। अब कुशीनगर एयरपोर्ट की फ्रिक्वेंसी के अनुसार अपना एयर रूट होगा।

डेढ़ वर्ष पूर्व कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य आयोजन के साथ किया था। इस दौरान श्रीलंका से पहली फ्लाइट आई थी। यह प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जिसका रनवे 3100 मीटर लंबा व 45 मीटर चौड़ा है। लोकार्पण के समय तत्काल में गोरखपुर एयरपोर्ट के डीवीओआर से कनेक्ट कर एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) का संचालन किया जा रहा था। आज तक जो भी जहाज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आती थी, वह गोरखपुर एयरपोर्ट के फ्रिक्वेंसी पर आती थी और गोरखपुर से डायवर्ट कर कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भेजा जाता था। अपना डीबीओआर सिस्टम लग जाने के बाद अब कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एटीसी मुख्य रडार से सीधे जुड़ जायेगा। जिससे आकाश में उड़ रहे सभी जहाजो की सीधे उनकी लोकेशन देखी जा सकती है। वहीं जहाज में बैठे पायलट भी कुशीनगर एयरपोर्ट के लोकेशन देख सकते है। एयरपोर्ट पर डीबीओआर इंस्टाल होने के बाद कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फ्रिक्वेंसी के आधार पर खुद का अपना एयर रूट होगा। इसके अलावा यह सिस्टम जहाज के उतरने व उड़ने में मददगार साबित होगा। जुलाई तक या सिस्टम लगकर कार्य करना आरंभ कर देगा। अभी एयरपोर्ट पर आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) भी लगना है, ताकि कम विजिबिलिटी कोहरा, बरसात व अंधी तूफान अथवा रात में उतरने व उड़ने के समय एयरपोर्ट दिखाई दे। आईएलएस लगाने को लेकर टेंडर हो चुका है, खुलना बाकी है। यह सिस्टम भी कोरिया से ही मंगाया जायेगा। अगस्त माह तक यह भी इंस्टाल होकर कार्य करने लगेगा।

डीबीओआर कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है। जुलाई माह तक काम करना आरंभ कर देगा। आईएलएस लगाने की टेंडर प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। अगस्त माह तक लगकर काम करना आरंभ कर देगा।

नरेंद्र रे, प्रभारी निदेशक कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नगर निकाय चुनाव : जिले में इस बार बढ़े 78 हजार मतदाता

वर्ष 2017 में कुल मतदाता थे 470390, अब संख्या हुई
549384

कुशीनगर। जिला प्रशासन ने सभी निकायों की अंतिम मतदाता सूची शनिवार को प्रकाशित कर दी। सूची को निकाय कार्यालयों पर चस्पा कर दिए गए हैं। 13 निकायों में 5,49,384 मतदाताओं के नाम व पते प्रकाशित किए गए हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में कुल मतदाता 470390 थे। इस बार चुुनाव में 78994 मतदाता बढ़ गए हैं। इनमें पुरुषों की संख्या 285819, जबकि 263565 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।

एडीएम देवीदयाल वर्मा ने बताया कि ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद सभी निकायों के लोगों से आपत्तियां व दावे मांगे गए थे। दावे व आपत्तियां लेने के बाद उनका निस्तारण किया गया। प्रशासन की तरफ से प्रयास किया गया है कि एक भी मतदाता का नाम न छूटे। कई स्तर पर क्रास चेकिंग के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। सूची में सभी निकायों के कुल 235 वार्डों में कुल 2,85,419 पुरुष व 2,63,565 महिला मतदाता हैं। चुनाव के लिए मतदान केंद्र और मतदेय स्थलों की फाइनल सूची तय कर ली गई है। सभी 13 नगर निकायों में कुल 271 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें कुल मतदेय स्थलों की संख्या 611 होगी। पडरौना में इस बार 98195 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां वर्ष 2017 में 82920 मतदाताओं ने अध्यक्ष पद का चुनाव किया था। पडरौना में पुरुष मतदाता 51230 तो महिला वोटर 46965 हैं। पडरौना नगर में इस साल 15275 मतदाता बढ़े हैं। पडरौना का सीमा विस्तार होने से कुल वार्ड 25 हो गए हैं।

सभी नगर निकायों में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। इसकी प्रति निर्वाचन विभाग के अलावा एडीएम कार्यालय में भी उपलब्ध है। संबंधित मतदान केंद्रों पर भी सूची उपलब्ध करा दी गई है। देवीदयाल वर्मा, एडीएम

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here