पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ परीक्षा परिणाम घोषित

0
240

अवधनामा संवाददाता

आदर्श स्कूल इकदिल का परीक्षाफल घोषित

इटावा। शहर की प्रतिष्ठित संस्थान पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरित किए गए।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश यादव जी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिन बच्चों ने निरंतर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते हुए मेहनत की है उन्हें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान मिला है।साथ ही साथ अभिभावकों ने भी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उन बच्चों की देख रेख की है।उन्होंने आगे कहा कि जो बच्चे स्थान प्राप्त नहीं कर पाए हैं वह निराश ना हो तथा अपनी पढ़ाई को और अच्छे से करें ताकि उन्हें आने वाले वर्षों में पुरस्कार प्राप्त हो सके।संस्था के प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन पर विश्वास करके अपने पाल्यों को सुरक्षित हाथों में दिया है।उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय में बच्चों को अच्छी एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए समस्त आवश्यकताएं पूर्ण कर ली है।विद्यालय के पास लगभग 3000 पुस्तकों की समृद्ध लाइब्रेरी है एवं उच्च कोटि की कंप्यूटर लैब है,साइंस लैबोरेट्रीज है ,म्यूजिक एवं डांस रूम है।तथा रोबोटिक्स लैब प्रपोज्ड है।बच्चों को अपने सर्वांगीण विकास के लिए जिन क्रियाकलापों की एवं खेलकूद की आवश्यकता होती है वह सभी आवश्यकताएं विद्यालय ने पूर्ण कर ली है ।पुरस्कार वितरण के उपरांत प्रबंधक ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इकदिल कस्बा के मोहल्ला कायस्थान में स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल का परीक्षाफल घोषित किया गया।विद्यालय के प्रबन्धक राम अवतार तिवारी व प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने परीक्षा में उत्क्रष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कक्षाओं के प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुरुस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने कहा कि बच्चों का उत्साह वर्धन जरूरी है।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या ऋचा तिवारी,सुमन चौहान,स्वेच्छा राजपूत, दामिनी शुक्ला,अंजली यादव,लक्ष्मी, दीक्षा,शिवानी राजपूत,अंजली शाक्य, प्रियांशी आदि उपस्थिति रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here