पिछली बैठक के निर्देशों की अनुपालन आख्या नहीं करायी गयी उपलब्ध

0
253

अवधनामा संवाददाता

कार्यवाही के निर्देश, सड़क सुरक्षा समिति की नवीन संरचना का हुआ गठन

ललितपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की नवीन संरचना का गठन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में समिति की मासिक बैठक कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गुलशन कुमार द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों से पूर्व में आहूत बैठक के कार्य वृत्त की अनुपालन आख्या के संबंध में समीक्षा की गयी जिसमें जिन विभागों द्वारा अनुपालन आख्या उपलब्ध नहीं करायी गयी है को, बैठक में दिए गये निर्देशों के अनुसार कार्य कराते हुए अनुपालन आख्या ससमय उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को दुर्घटना के पश्चात गोल्डन आवर में दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) का अप्रेजल कमेटी के अध्यक्ष द्वारा दिए गये निर्धारित प्रारूप पर प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराये जाने एवं जनपद में दुर्घटना स्थल पर ससमय पहुचने हेतु एम्बुलेन्स व्यवस्था को सुद्रण एवं व्यवस्थित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में परियोजना निदेशक एन.एच.ए.आई. को बैठक में उपस्थित न होने के संबंध में रोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि एन. एच.-44 पर पडऩे वाले दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर समिति द्वारा बताये गये स्थानों पर सुधारात्मक कार्य कराये जाने एवं समिति की आगामी बैठक में अनुपालन आख्या सहित उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में ईओ नगर पालिका को स्थानीय बस स्टेण्ड पर यात्रियों के पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु समुचित प्रबंध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित सदस्यों से दैवीय आपदा के प्रकोप से बचाव हेतु अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों की रूपरेखा एवं प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके सुधारात्मक कार्यों हेतु आपदा राहत निधि से धनराशि उपलब्ध करायी जा सकें। बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों से सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों को ससमय कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र में घण्टाघर से शहजाद नदी पुल तक डिवाइडर पट्टी पी.डब्लू.डी. द्वारा तैयार कराये जाने हेतु सुझाव प्रस्तुत किया गया जिससे नगर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सकें। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेशिक शिक्षाधिकारी को विद्यालयो में प्रार्थना के समय छात्रों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों के सम्बन्ध में चर्चा एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रतियोगिताये आयोजित कराये जाने तथा स्कूली वाहनों को मानको के अनुरूप संचालन किये जाने हेतु विद्यालय प्रबंधको, प्रधानाचार्याे के साथ आवश्यक बैठक आहूत कर निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर क्षेत्र में भारी वाहनों की दिन के समय नो एण्ट्री सुनिश्चत किये जाने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया, एवं रेलवे स्टेशन से शहजाद नदी तक मार्ग के किनारे खड़े असंचालित अवैध वाहनों को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ईओ नगर पालिका को नजाई बाजार से शहजाद नदी पुल तक एवं बस स्टेण्ड पर अवैध फुटपाथी दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने एवं अवैध टैक्सी स्टेण्डों को चिन्हित कर हटाये जाने के निर्देश दिये गये है। बैठक में सीएमओ डा.जे. एस. बक्शी, क्षेत्राधिकारी यातायात इमरान अहमद, सहायक अभियन्ता पी.डब्लू.डी. जे.पी. खरे, जिला विद्यालय निरीक्षक जी.एस. राजपूत, बीएसए, ईओ, प्रो.राजकीय महाविद्यालय रीतेश कुमार खरे, एआरटीओ (प्रशासन) एस.एल. गौड़, एआरटीओ (प्रवर्तन) मो.कय्यूम, उपाध्यक्ष बस यूनियन महेन्द्र कुमार जैन, प्रबंधक टोल प्लाजा विघाखेत उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here