अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा नगर क्षेत्र में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं कक्षा 5 के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाध्यापिका ममता देवी बाल्मीकि नें किया। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा सुल्ताना बेगम, उपाध्यक्ष राम सिंह सदस्य सपना, रामदेवी रचना, सोनम कुशवाहा, प्रधानाध्यापिका ममता देवी बाल्मीकि एवं डीएल एड इन्टर्नशिप प्रशिक्षु गुलफशा आदि मौजूद रहे। कक्षा 5 के मेधावी विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापिका ममता देवी बाल्मीकि द्वारा पुरस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा 5 में प्रथम श्रेणी में तरूण खटीक, द्वितीय श्रेणी में अंश खटीक, तृतीय श्रेणी में राधिका तथा कक्षा 4 में प्रथम श्रेणी में निहाल, द्वितीय श्रेणी दिव्या ठाकुर, तृतीय श्रेणी में सुमित, कक्षा 3 में अकमल रजा द्वितीय श्रेणी में संध्या कुशवाहा एवं तृतीय श्रेणी में भूमि ठाकुर नें स्थान प्राप्त किया। नियमित विद्यालय आकर अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापिका नें छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अपनें वक्तव्य में कहा कि परिणाम फल होता हैं हम कैसा पढ़ते हैं इसका प्रदर्शन साल के अंत में परीक्षा में करते हैं। इसके पश्चात् ही हमारा परिणाम जारी होता है। इसे ही हम साल भर एक कक्षा में अध्ययन कैसा किया इससे यह पता चलता हैं। प्रधानाध्यापिका नें सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। अतिथियों व शिक्षकों नें सभी को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका ममता देवी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।