अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज, बाराबंकी। ज्योली गांव में आयोजित हुई चौपाल में उपस्थित विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने ने सरकार की ओर से संचालित हो रहीं योजना के बारे में विस्तार से बताया। समस्याओं से अवगत होते हुए उसके निस्तारण हेतु आश्वासन भी दिया। वही कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही कराया।
ज्योली ग्राम सभा की चौपाल में क्षेत्रीय विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार में अधिकारी गांव को पहुंच कर लोगों से वाकिफ हो रहें हैं।मौके पर ही उनकी समस्याएं निस्तारित हो रहीं हैं। उन्होंने सचिव दिगेन्द्र सिंह रौतेला से इस पंचायत में पूर्व में किए गए वृक्षारोपण की संख्या को जाना।तो सचिव ने बताया। कि 1274 पौधे रोपें गए थे। वहीं अमृत सरोवर के कार्य में लापरवाही बरते जाने और बंजरिया पंचायत में अब तक कंप्यूटर क्यों न रखें जाने की बात पूछी। सही जवाब न मिलनेपर उन्होंने सचिव को जमकर फटकार भी लगाई और एक सप्ताह का समय देकर थाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।उन्होंने स्कूल के मेधावी बच्चें अदिति वर्मा, रजनीश, हर्ष कुमार एवं लक्ष्मी देवी आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। वहीं स्वयं की समस्याओं को ले कर पहुंची सरस्वती और सुरेशचंद्र, संतू, किरन के साथ सीताराम आदि की समस्याएं सुनी साथ में अधिकारियों को तत्काल निस्तारित किए जाने का आदेश दिया। इस मौके पर बीडीओ प्रीति वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय राय, एडीओ पंचायत ऋषिपाल सिंह, जेईआरएस सचिन यादव, अभिनव श्रीवास्तव, करुणाशंकर शुक्ला आशीष सिंह आदि उपस्थित रहे।