213 छात्र-छात्राओं को किया गया वितरण
बांदा। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बांदा के परिसर में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत संस्थान के छात्र-छात्राओं के मध्य टेबलेट वितरण के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। इस योजना की आधिकारिक यात्रा 19 अगस्त 2021 को की गई जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेक्निकल एजुकेशन पर जोर देते हुए विधानसभा के अपने भाषण में इस योजना की नींव रखी। और इसी योजना के अंतर्गत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के परिसर में टेबलेट की दूसरी कड़ी में 213 टेबलेट का वितरण छात्र-छात्राओं के मध्य किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री जल शक्ति उत्तर प्रदेश रामकृष्ण निषाद, मंत्री जिला संयोजक पंचायती प्रकोष्ठ राजनारायण द्विवेदी, संजय सिंह जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी , निदेशक महोदय राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा प्रोफेसर शिव प्रसाद शुक्ला ,सम्मानित वित्त एवम लेखा अधिकारी पंचनंद वर्मा , विभागाध्यक्ष सूचना प्रौद्योगिकी डा. विभास यादव ,संस्थान के समस्त विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता छात्र कल्याण आशीष त्रिपाठी एवं उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण मृत्युंजय सिंह मौजूद रहे।