अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में में जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन में डीएफओ द्वारा बैठक का शुभारम्भ करते हुए विगत माह में आयोजित जिला पर्यावरण समिति की बैठक के एजेंडा बिन्दुओं पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से अनुपालन पर चर्चा की गयी। डीएफओ द्वारा जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रवाहित नालियां के मुहाने पर जालियां लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में वर्षाकाल 2022 में किये गए वृक्षारोपण स्थलों के भौतिक सत्यापन पर चर्चा की गयी जिओ-टैगिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनपद में वेस्ट टू कम्पोस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की समीक्षा की गयी एवं निर्देश दिए कि आवसीय कॉलोनी में डोर टू डोर कचरे का एकत्रीकरण पर और जोर दिया जाए एवं कचरा फेंकने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाये। राष्ट्रीय हरित अधिकरण से पारित आदेश के अनुपालन में बायो मेडिकल वेस्ट के एकत्रीकरण, ट्रांसपोर्टेशन एवं निस्तारण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति पर चर्चा की गयी। प्रभागीय निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि दुधई, डोंगरिया एवं गंग्चारी वन क्षेत्रों में मृत पशुओं के अवशेष फेंके जा रहे है जिससे वन्य जीवों में संक्रामक रोग विषाक्तता होने का खतरा उत्पन्न हो रहा है। बैठक में आर्गेनिक फार्मिंग, कृषि वानिकी, के माध्यम से वनावरण एवं किसान की आय बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी। वर्षाकाल 2023-24 में जनपद में किये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु समस्त विभागों से स्थल चयन कर रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करना है। ईओ एवं क्षेत्रीय अधिकारी उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया गया कि वह संयुक्त टीम गठित कर जनपद में प्रवाहित वेतबा एवं उसकी सहायक नदियों में मिल रहे नालों के जल का परीक्षण कर रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। बैठक में डिप्टी कलेक्टर-राजस्व मो.आवेश, सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी, पशु चिकित्सा अधिकारी डा.एस.के.पाण्डेय, उद्यान अधिकारी परवेश खान, ए.ई. सिंचाई विभाग सलमान खान समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।