निगम ने 15 साल पुराना अतिक्रमण किया ध्वस्त

0
2167

अवधनामा संवाददाता

अतिक्रमण मुक्त करायी जमीन का बाजार मूल्य 50 लाख से अधिक

सहारनपुर। जनसुनवाई में आयी एक शिकायत का निस्तारण करते हुए नगर निगम ने जेसीबी की मदद से पुल दालमण्डी के निकट एक 15 साल पुराना अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण मुक्त करायी जमीन का बाजार मूल्य 50 लाख रुपये से अधिक बताया जाता है।
बाजार मोरगंज स्थित शादीराम बालमुकंुद घेर निवासी रत्नी देवी ने गत 12 जुलाई 2022 को जनसुनवाई में एक पत्र देकर शिकायत की थी कि उनके घर के बाहर सरकारी सड़क पर अवैध रुप से अतिक्रमण किया गया है। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि इसके जवाब में अतिक्रमणकारी का कहना था कि उसे उक्त 55 वर्ग मीटर भूमि नजूल भूमि में आवंटित है। लेकिन जांच उपरान्त यह आवंटन फर्जी व संदिग्ध पाया गया। अतिक्रमणकारी आवंटन के सम्बंध में कोई पुख्ता सबूत भी नहीं दे पाया।
अपर नगरायुक्त ने बताया कि इस पर नगरायुक्त के आदेशों के अनुक्रम में उक्त आवंटन गत 23 मार्च को रद्द कर दिया गया और अतिक्रमणकारी को सूचित कर दिया गया था कि तीन दिन के भीतर वह अपना अतिक्रमण वहां से हटा लें अन्यथा अन्यथा नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों से उक्त अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जायेगा। अपर नगरायुक्त ने बताया कि उक्त अतिक्रमण न हटाये जाने पर अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम ने प्रवर्तन दल को साथ लेकर जेसीबी की मदद से उसे ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी, सुपरवाइजर मोहम्मद तोसीफ, व अमित चौधरी तथा प्रवर्तन दल के नरेश चंद, जगपाल, पवन, शिवकुमार व प्रवीण आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here