रोटरी हार्मनी ने लगाया निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर

0
2097

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। मेडिग्राम सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल व रोटरी क्लब हार्मनी के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरित की गयी और उन्हें समुचित उपचार लेने को प्रेरित किया गया।
किशनपुरा स्थित श्री परम सुंदर सत्संग भवन में नुकड़ वाले बाबा श्री श्री 10008 स्वामी रामानन्द सरस्वती के अवतरण दिवस व श्री दुर्गा अष्टमी के पावन पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ प्रातः 7 बजे हवन यज्ञ के साथ हुआ। उसके उपरांत सुकन्याओं का पूजन कर सभा द्वारा माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर सुश्री देवी सदीक्षा सरस्वती ने अपने प्रवचनों में गुरुदेव की महिमा का बखान करते हुए कहा की जो भगवान को ढूँढते है, वो ढूँढते ही रह जाते, लेकिन जो सच्चे सतगुरु की शरण में आ जाते है, उन्हें भगवान स्वयं ढूंढ लेते है। तदोपरान्त निशुल्क चिकित्सा शिविर में विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह, शुगर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश गोयल, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ बंसल द्वारा सैकड़ों ज़रूरतमंद मरीज़ों की निःशुल्क जाँच की गयी व अवश्यकता अनुसार ई.सी.जी., शुगर, एचबीएआईसी, विटामिन बी-12 की जाँच की गयी । रोटरी क्लब हार्मनी द्वारा सभी मरीज़ों को निःशुल्क दवा वितरित की गयी। इस अवसर पर मेडिग्राम से आये तीनो चिकित्सकों का सुश्री देवी सुदीक्षा सरस्वती व श्री परम सुंदर सत्संग भवन समिति व रोटरी क्लब हार्मनी के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव कालिया, संजीव जसूजा, सुधीर मिगलनी, पुरुषोतम कपूर, सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष विवेक मनोचा, नगर विधायक राजीव गुंबर, पार्षद मुकेश गक्खड, अजय गक्खड़, ललित बब्बर, विजय मेहंदीरत्ता, केके पूरी, सुरेश छाबरा, मनीष आहूजा, हरिओम, जोनी मिगलनी, सन्नी कालरा, संजीव कक्कड़, सुरेंद्र कक्कड़, मानस कपूर, सार्थक दाखिला, मिटा नारंग, नीलम हुंडिया, रमा सचदेवा,रोटरी असिस्टेंट गवर्नर शुभाष सपरा, रोटरी हार्मनी चार्टर अध्यक्ष संदीप गर्ग व नवीन सिंघल, संजय श्रीवास्तव, राकेश सपरा, सुधीर मिगलनी, तुसार अरोरा आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here