अवधनामा संवाददाता
थाना कुतुबशेर क्षेत्र से बाईक चुराने वाला चोर भी पकड़ा
सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारन पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी की महिला कर्मचारी से हुयी लूट की घटना का खुलासा कर 03 शातिर लुटेरो व 01 चोर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट के 63,388 रूपये नकद, 03 मोटर साइकिल व एक तमंचा बरामद किया गया है।
पुलिस लाईन के सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने लूट की घटना का पटाक्षेप करते हुए पत्रकारों को बताया कि बीते दिवस कु.रचना पुत्री रामकुमार निवासी ग्राम डिग्गी थाना नानौता ने थाना रामपुर मनिहारन पर लिखित तहरीर में बताया था कि वह सोनाटा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर नियुक्त है तथा थाना रामपुर मनिहारन क्षेत्र से 63,388 रू0 इकट्ठा करके अपने कार्यालय रामपुर मनिहारान आ रही थी, तो रास्ते में सलेमपुर तालाब के पास पीछे से मोटर साइकिल सवार अज्ञात युवको ने रूपयो से भरा बैग लूट लिया। जिसके संबंध में थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने चंद घंटों में लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन लुटेरो को गिरफ्तार कर उनसे लूट गयी नगदी व अवैध हथियार बरामद किये है। उन्होंने बताया कि रामपुर मनिहारान पुलिस ने अभियुक्त सौरभ पुत्र भूषण निवासी ग्राम सांचलू थाना रामपुर मनिहारान, टिंकू पुत्र लख्मीचन्द निवासी महेशपुर थाना बडगांव, सचिन पुत्र कंवरसैन निवासी सांचलू थाना रामपुर मनिहारान व शाहरून उर्फ शाहरूख पुत्र गय्यूर निवासी ग्राम तुरमतखेडी थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर को मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर छोटी नहर मन्दिर के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल समेत गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट के 63,388 रूपये एवं अभियुक्त सौरभ के कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है। पूछताछ में सौरभ, टिंकू व सचिन ने बताया कि वह तीनो दोस्त है और मजदूरी करते है। तीनो को काफी समय से कोई काम नही मिल रहा था, जिस कारण पैसो की कमी होने से इन तीनो ने लूट करने की योजना बनायी। सौरभ यह जानता था कि उसके गांव सांचलू से एक महिला सोनाटा फाईनेन्स कम्पनी का पैसा इकट्ठा करके रामपुर मनिहारान ले जाती है, जिसके पास काफी पैसा होता है। योजना के मुताबिक 28 मार्च को सौरभ, टिंकू व सचिन ने सलेमपुर रोड पर महिला को भयभीत करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया और वहां से जंगल में भाग गये। पूछताछ पर सौरभ ने बताया कि करीब 04 माह पहले उसने अपने साथी शहरून उर्फ शाहरूख के साथ मिलकर थाना कुतुबशेर क्षेत्र से बाईक चोरी की थी।