अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला समन्वयक कौशल विकास एस. एस. रावत द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन लखनऊ द्वारा विभिन्न सेक्टरों यथा हेल्थ, आईटी, अपैरल, ब्यूटी एंड वैलनेस आदि में कुल 7759 प्रशिक्षणार्थियों के ट्रेनिंग का लक्ष्य जनपद को आवंटित किया गया था, जिसके सापेक्ष कुल 7219 प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन किया जा चुका है, शेष का पंजीयन अति शीघ्र ही करा लिया जायेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी ट्रेनिंग पार्टनर को समय से लक्ष्य और प्रशिक्षण की पूर्ति करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जनपद में उपलब्ध मांग और अवसरों के अनुसार प्रशिक्षण के लिए मिशन को मांग पत्र भेजकर प्रशिक्षण दिए जाने हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, कौशल विकास मिशन को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ विकासखंड सठियांव के मुबारकपुर में चल रहे रेशमी उद्योग जो कि ब्लैक पॉटरी के साथ जनपद आजमगढ़ का वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट है, को बढ़ावा देने हेतु हैंडीक्राफ्ट में ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कराने हेतु भी निर्देशित किया गया, जिससे की समय के मांग के अनुरूप इससे जुड़े लोगो को प्रशिक्षित कर बेहतर आजीविका संवर्धन कराया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कौशल प्रशिक्षण प्रदाताओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।