अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी ने पशु पालकों की सुविधा, घायल और बीमार पशुओं का मौके पर इलाज के लिए दो यूनिट मोबाइल वेटरनरी एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ विधायक देवेंद्र निम, एसएसपी विपिन ताड़ा, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे।
वेटरनरी एंबुलेंस का घायल और बीमार पशुओं का मौके पर इलाज के लिए 108 और 102 नंबर एंबुलेंस सेवा की तरह संचालन होगा। अंतर इतना है कि उन दो सेवाओं में मरीजों को अस्पताल पर ले जाने की सुविधा थी। लेकिन पशुओं के लिए शुरू हो रही 1962 नंबर सेवा में पशु चिकित्सक की टीम मौके पर पहुंचकर इलाज करेगी।
पशुओं की एंबुलेंस सेवा शुरू करने का उद्देश्य पशुओं का त्वरित इलाज करना है, इसके लिए सरकार ने यह कवायद शुरू की है। यह सेवा केवल गाय और भैंस के लिए नहीं रहेगा। बल्कि कुत्ता, बिल्ली सहित अन्य जानवरों का भी इलाज करेंगे। इस सेवा का नंबर 1962 है। इस नंबर पर कॉल करके 102 और 108 की तरह से कोई भी व्यक्ति या फिर पशु पालक जानकारी देकर सहायता मांग सकता है। इसके बाद वेटरनरी सेवा की एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी। इसमें एक कुशल पशु चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और चालक रहेंगे। इसके साथ ही एंबुलेंस में दवा और इलाज से जुड़ा अन्य सामान रहेगा। जिससे मौके पर पहुंचकर इलाज किया जा सके। जिले में लगभग सात लाख पशु हैं। प्रति एक लाख पशु पर एक मोबाइल वेटरनरी एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है। शीघ्र ही पांच अन्य एम्बुलेंस भी जिले को प्राप्त होने के उपरान्त पशु पालकों के हित में संचालन किया जायेगा। इससे पहले एनआईसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट को फ्लैग ऑफ करने एवं मोबाइल वेटरनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का सजीव प्रसारण दिखाया गया गया। जिसमें सांसद कैराना प्रदीप चौधरी,विधायक रामपुर मनिहारान देवेंद्र निम, एसएसपी विपिन ताड़ा, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव कुमार सक्सेना, डिप्टी सीवीओ डॉ0 मुकेश गुप्ता एवं डॉ0 प्रमोद कुमार और एडीआईओ मौ0 दानिश मौजूद रहे।