शिवम गुप्ता की दिल्ली न्यायिक सेवा में भी हुआ चयन

0
2036

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। हरियाणा न्यायिक सेवा में फरीदाबाद में जूडिशियल व सिविल मजिस्ट्रेट जनपद के युवा शिवम गुप्ता का दिल्ली न्यायिक सेवा में चयन होने पर परिजनों में खुशी जताते हुए कहा कि शिवम ने जनपद को गौरवान्वित किया है।
महानगर के गिल कालोनी निवासी शिवम गुप्ता का दिल्ली न्यायिक सेवा में चयन हुआ है। उनके चयन होने पर परिजनों में खुशी की लहर है। गिल कालोनी निवासी संजीव गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा शिवम गुप्ता अभी भी हरियाणा न्यायिक सेवा में फरीदाबाद में जूडिशियल व सिविल मजिस्ट्रेट है। उनके बेटे ने अब दिल्ली न्यायिक सेवा में स्थान प्राप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि शिवम के अंकल डीजीसी राजीव गुप्ता एडवोकेट उनकी प्रेरणास्रोत रहे। शिवम स्कूल व कॉलेज समय से ही टॉप कर रहा है। शिवम की मां अमिता गुप्ता व गुरु स्नेह गुप्ता का भी सपना था कि शिवम जज बनकर पूरे परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का लक्ष्य शुरू से ही जज बनने का था। इसी वजह से उसने पहले हरियाणा न्यायिक सेवा की परीक्षा दी और सफलता प्राप्त की। डीजीसी राजीव गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि शिवम ने सहारनपुर के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उधर, सहारनपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरविंद शर्मा, सचिव मुनव्वर आफताब ने शिवम गुप्ता की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिवम गुप्ता ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने चाचा डीजेसी राजीव गुप्ता एडवोकेट व अपने परिजनों को देते हुए कहा कि उनकी हौसला अफजाई से आज उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। शिवम गुप्ता को वरिष्ठ वकील राजकुमार ढींगरा, पूर्व सचिव नितिन शर्मा, आशुतोष गुप्ता, सह सचिव सौरभ जैन, रमन गुप्ता, दुष्यंत कुमार, ब्रिजपाल, मोनिका, राहुल कटारिया, साहिल जिम्मेदार, उदय जैन, शिव कुमार, दीपक शर्मा आदि कई अधिवक्ताओं ने बधाई दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here