स्वास्थ्य कैम्प एवम नेत्र जाँच कैम्प का हुआ आयोजन

0
1216

अवधनामा संवाददाता

गुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय के सौजन्य से हुआ आयोजन

गोरखपुर। गुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बालापार रोड सोनबरसा स्थित महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय के सौजन्य से चरगांवा ब्लाक के महराजगंज चौराहा स्थित कम्पोजिट उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य कैम्प एवम नेत्र जाँच कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें जाने-माने एलोपैथ और आयुर्वेद चिकित्सकों ने 685 मरीजों की जांच की एवं परामर्श दिया तथा निशुल्क दवाइयां वितरण की गई । स्वास्थ्य मेले का आयोजन महराजगंज गांव के प्रधान एवम विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह का सराहनीय प्रयास रहा । डॉ रेणु गुप्ता, डॉ राजीव शाही, सर्जन (एलोपैथ) डॉ के के रेड्डी, डॉ अभिजीत, डॉ निकिता जायसवाल, डॉ अश्वती नरायन, डॉ हरिवंश यादव, डॉ भारत एवं डॉ प्रदीप (सभी आयुर्वेद) उपस्थित रहे । प्रबंधक जी.के. मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया । स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन पिपराइच विधानसभा के विधायक महेंद्र पाल सिंह ने किया। विधायक ने कहा की अस्पताल का उद्देश्य आम जनता तक उपलब्ध उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं को आम जनता तक उपलब्ध कराना है, और यह चिकित्सालय पूर्वांचल का मिनी पीजीआई है।
आज के स्वास्थ्य मेले में लगभग 685 मरीजों का स्वास्थ्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया।
93 मरीजों की मोतियाबिंद में चिन्हित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में बीएससी तृतीय बर्ष के छात्र छात्राओं एवम अस्पताल कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here