मन की बात कार्यक्रम के 99 वें संस्करण
कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी जनप्रतिनिधि रविवार को जिले के सभी बूथों पर रेडियो, टेलीविजन, मोबाइल, नमो ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
मन की बात कार्यक्रम के 99 वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मन की बात में हमने ऐसे हजारों लोगों की चर्चा की है जो दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं । कई लोग ऐसे होते हैं जो बेटियों की शिक्षा के लिए अपनी पूरी पेंशन लगा देते हैं तो कोई अपने पूरे जीवन की कमाई पर्यावरण और जीव-सेवा के लिए समर्पित कर देता है। हमारे देश में परमार्थ को इतना ऊपर रखा गया है कि दूसरों के सुख के लिए लोग अपना सर्वस्व दान देने में भी संकोच नहीं करते। इसलिए तो हमें बचपन से शिवि और दधीचि जैसे देह-दानियों की गाथाएँ सुनाई जाती हैं ।अंगदान के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि अब 65 साल से अधिक उम्र का इंसान भी अंगदान कर सकता है। अभी तक 65 साल से कम उम्र के लोग ही अंगदान कर रहे थे। उन्होंने देशवासियों से अंगदान के लिए आगे आने की अपील करते हुए बताया कि इसे आसान बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में एक जैसी नीति बनाने पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि समय के साथ देश में अंगदान को लेकर जागरूकता बढ़ रही है।पिछले दस साल में देश में अंगदान करने वालों की संख्या 3 गुनी बढ़ी है। 2013 में हमारे देश में अंगदान के 5,000 से भी कम मामले थे लेकिन 2022 में यह संख्या बढ़कर 15,000 से ज़्यादा हो गई है। पीएम मोदी ने कई क्षेत्रों में महिलाओं की सफलताओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज भारत का जो सामर्थ्य निखरकर सामने आ रहा है, उसमें नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है।