विदेश से वापस आते समय संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

0
198

अवधनामा संवाददाता

परिजनों ने बेरहमी से मारने पीटने का लगाया आरोप

खड्डा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव का मामला

खड्डा, कुशीनगर। थानाक्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी रामबदन चौहान पुत्र स्व० चन्द्रिका चौहान का विदेश से घर वापस आते समय रास्ते में ही रहस्मयी परिस्थितियों में उनकी मौत हो गयी है। परिजनों का आरोप है कि उसे बेरहमी से मारा पीटा गया है। जिसके वजह से उनकी मौत हुई है।

थानाक्षेत्र खड्डा के नरायनपुर गांव निवासी 26 वर्षीय रामबदन चौहान पुत्र स्व० चन्द्रिका चौहान घर की आर्थिक स्थित को संभालने के लिए एजेंट के माध्यम से 01जनवरी को राजगीर के काम से दुबई गया था। परिजनों ने बताया कि एजेंट ने लांग जॉब कहकर एक लाख रुपये लेकर दुबई भेजने के लिए पासपोर्ट और बीजा उन्हें एयरपोर्ट पर ही दिया। दुबई जाने के बाद उन्हें पता चला कि वो धोखाधड़ी के शिकार हो गए है, और उन्हें लांग जॉब पर नही टूरिस्ट बीजा पर कुछ ही समय के लिए दुबई काम करने के लिए भेज दिया गया है। अपने आपको ठगा होने की जानकारी होते ही मृतक ने विदेश भेजने वाले एजेंट से सम्पर्क किया। पर उनके सवालों का जबाब एजेंट के द्वारा सटीक तरीके से नही दिया गया। पर बार बार सम्पर्क करने और धोखाधड़ी करने आदि की बात मृतक के द्वारा करने पर एजेंट से उनकी फोन पर ही वाद विवाद भी हो गया था। विदेश में तीन माह कमरतोड़ काम करने के बाद भी उन्हें सैलरी नही मिला और भरपेट भोजन आदि भी नही दिया जाता था। उनकी यथास्थिति की जानकारी परिजनों को होने पर एजेंट से जब सम्पर्क किया तो एजेंट ने परिजनों को ही उल्टे डांट डपटकर घर से भगा दिया। तथा उनके साथ अनहोनी हों जाने आदि की बात करने लगा। परिजनों को अभी इसकी आशंका जता ही रही थी कि उन्हें पता चला कि वो दुबई से वापस घर आ रहे है। नई दिल्ली से वो ट्रैन से घर आ रहे थे कि खलीलाबाद तक उनका लोकेशन मिला। उसके बात क्या हुवा किसी को कुछ पता नही चल सका। 21मार्च दिन मंगलवार को पडरौना शहर के रविन्द्र नगर घुस पर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल से किसी ने फोन करके उनके परिजनों को ये जानकारी दिया कि रामबदन को घायलावस्था में डायल 112 की पुलिस ने उन्हें यहां पर भर्ती करवा दिया है। आप लोग तत्काल जिला अस्पताल आ जाइये। इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक की धर्मपत्नी सुनैना (23 वर्ष) ने रोते बिलखते हुवे जब वहां गयी तो उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई थी। जिन्हें देर रात को मेडिकल कालेज गोरखपुर रिफर कर दिया गया। वहा उनके इलाज होने के दौरान ही बुधवार को 11 बजे के करीब उनकी मौत हो गयी है। जिसको पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्यवाही होने के बाद शव का पीएम कराने के बाद मृतक के परिजनों को सौप दिया है। जहां परिवार में मातम छाया हुआ है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here