अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच
मौदहा हमीरपुर। बीते बीस मार्च को क्षेत्र के अरतरा के तालाब में आयरन की गोलियां मिलने की जांच पूरी भी नहीं हुई थी कि कस्बे में एक स्कूल में दवाएं मिलने से हडकंप मच गया।हालांकि तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फेंकी गई दवाओं की जांच की।
बीते बीस मार्च को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा स्थित महामला तालाब में आयरन की दवाएं फेंकने का मामला सामने आया था जिसपर मुख्य विकास अधिकारी राम औतार ने जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही थी।जिस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए अरतरा जा रही थी तभी कस्बे के प्राथमिक विद्यालय नवीनन उपरौस नगरक्षेत्र और प्राथमिक विद्यालय पूर्वी तरौस नगरक्षेत्र के बगल में आयरन की गोलियां पड़ी मिलने से हडकंप मच गया और तत्काल प्रभाव से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर मामले की जांच की।हालांकि स्कूल के बाहर मिलने वाली दवाएं एक्सपायर नहीं थी।उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अरतरा जाकर भी दवाओं की जांच की।
बताते चलें कि कस्बे सहित क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में दवाएं फेंकने का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनपर अध्यापकों के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई है।इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम औतार ने बताया कि दवाएं मिलने की बात सामने आई है जिसपर जांच के लिए भेजा गया है और यह दवाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीआरसी को रिसीव कराई जाती है हो सकता है कि दवाएं एक्सपायरी डेट की हों लेकिन अगर किसी की भी लापरवाही बरतने की बात सामने आती है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात कर कार्यवाही कराई जाएगी।इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है लेकिन अगर ऐसा कोई मामला है तो जांच कराई जाएगी।