अवधनामा संवाददाता
पुलिस अधीक्षक ने त्यौहारों सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले वासियों से किये अपील
आजमगढ़। कल से चौत्र नवरात्र के साथ रमजान की भी शुरुआत हो रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पूरी कर ली है कल से चौत्र नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री के पूजन के साथ शुरुआत होगी तो वही कल शहरी खाने के बाद रमजान की भी शुरुआत हो रही है जिसको लेकर आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि शांति पूर्वक सभी धर्मों का सम्मान करते हुए त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाये। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा है कि सभी थानों में सभी धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी बैठक कर अलग-अलग सभी धर्म गुरुओं से वार्ता की जा रही है सभी थाना क्षेत्रों में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किए गए हैं जहां पर पुलिस बल के द्वारा अलग-अलग टाइमों पर पुलिस के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी इस क्रम में सबसे वार्ता करके जितने भी संवेदनशील क्षेत्र हैं वहां पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है पुलिस के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया जाएगा अभी परंपरागत आयोजन है परंपरागत आयोजन को लागू कराया जाएगा गैर परंपरागत आयोजन को अनुमति नहीं दी जाएगी सभी लोगों से मेरी यही अपील है कि अच्छी तरीके से बहुत शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार को मनाएं कहीं कोई समस्या होती है तो 112 पुलिस पर सूचित करें सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है उसी मानक के अंतर्गत लाउडस्पीकर का प्रयोग करें।