अवधनामा संवाददाता
गोवंश की मौत के जिम्मेदारों पर हो कठोर कार्रवाई :डॉ यशवंत मैथिल
शाहजहांपुर। सोमवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद की जलालाबाद तहसील में पूर्वाह्न 11बजे बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने से आठ गोवंश की मौत हो गई
जलालाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम हथिनापुर में पेड़ के नीचे बैठे 8 गोवंशों मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया जिसमे पांच गाय थी और तीन उनके बच्चे थे। सभी गायें गर्भवती बताई जा रही हैं।
इस संबंध में ग्रामीण विनेश पाल सिंह ने बताया की लगभग पूर्वाह्न 11:00 बजे चमक गरज के साथ बरसात हुई और उसी समय एक बिजली चमकी जिससे गांव के दक्षिण दिशा में रामपाल धर्मेंद्र के कटहल के बाग में कटहल और यूकेलिप्टस के पेड़ों पर आकाशीय बिजली गिरी।
जिससे पेड़ झुलस गया साथ ही उसके नीचे बैठे 8 गोवंश की जीवन लीला समाप्त हो गई।
इसकी जानकारी जब हुई जब गांव के लोग खेतों की ओर गए तो उन्होंने गोवंश को मृत पड़ा देखा ।देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ एकत्रित हो गई । उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान वीनेश को दी। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस चौकी खंडहर ,उप जिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव जलालाबाद को फोन पर इसकी जानकारी दी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी वहां नही पहुंचा था।
डॉ .यशवंत मैथिल ने 8 निराश्रित गोवंश के आकस्मिक निधन पर जताया आक्रोश
राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ यशवंत मैथिल का कहना है कि ,”अभी कुछ ही दिन पूर्व सरकार की ओर से समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि कोई भी गोवंश इधर-उधर निराश्रित न घूमता हुआ पाया जाए इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने गोवंश को आश्रय उपलब्ध नहीं कराया । जिसके कारण जलालाबाद के हथिनापुर गांव में इतनी बड़ी घटना आकाशीय बिजली गिरने से हुई। जिसमें 8 गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही चिंता का विषय है कि हमारी सरकारें गोवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयासरत हैं। किंतु जिम्मेदार अधिकारी अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से नहीं कर रहे हैं ।ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।