आपसी भाईचारे के साथ मनाएं पर्व एसडीएम

0
147

अवधनामा संवाददाता

रावटसगंज कस्बा चौकी पर पीस कमेटी की बैठक कर दोनों समुदायों को दी गई हिदायत

सोनभद्र। रावटसगंज नगर स्थित कस्बा चौकी परिसर में आगामी श्री राम नवमी रमजान पर्व को लेकर सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें सदर एसडीएम रमेश कुमार सिटी सीओ राहुल पांडे के नेतृत्व में वहां पहुंचे दोनों समुदाय के लोगों को हिदायत देते हुए आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने को बताया गया।
वहीं एसडीएम रमेश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि रावटसगंज कस्बा स्थित आसपास संबंधित समस्याओं को लेकर कस्बा चौकी इंचार्ज के नंबर व संबंधित टोल फ्री नंबर रखा जाए वही कोतवाली क्षेत्र के समस्याओं को लेकर थाना प्रभारी का नंबर रखा जाए इसके उपरांत सर्किल में होने वाले मामलों में सिटी सीओ का टोल फ्री नंबर पर संपर्क करते हुए समस्याओं का निजात कराएं किसी भी प्रकार से कोई समस्या उत्पन्न ना हो पाए इसीलिए आपसी भाईचारे का फ्रेम बनाते हुए आपसी मिलाप करते हुए प्रेम पूर्वक हिंदू अपने श्री राम नवमी पर्व को धूमधाम से मनाएं वही मुसलमान समुदाय के लोग अपने रमजान पर को धूमधाम से मनाएं एक दूसरे के सहयोग से प्रेम बढ़ाएं और भाई चारे के साथ लाइन आर्डर बनाए रखें वही सिटी सीओ राहुल पांडे ने बताया कि किसी भी प्रकार से लाइन आर्डर उल्लंघन करने वाले संबंधित ओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी व हल्का प्रभारी द्वारा लापरवाही करने पर भी कार्रवाई की जाएगी उनके विरुद्ध इस मौके पर थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा, कस्बा चौकी प्रभारी प्रमोद यादव, पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता ,प्रशांत शुक्ला, रमाकांत शुक्ला,मुहम्मद इमरान बख्शी(पत्रकार), इरफान खान, डॉ रवि गुप्ता, सूर्यकांत द्विवेदी, मनीष सोनकर, हिदायतुल्लाह खा, सिराजुद्दीन ,अजहर खा, मुस्ताक खान सदर, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक कुमार ,विमल अग्रवाल,रूबी गुप्ता, जगदंबा प्रसाद ,वीरेंद्र कुमार, विश्व रंजन चौबे ,अर्पित सुनकर सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here