मानव आर्गेनाइजेशन एवं रासेयो के तत्वावधान में मनाया गया विश्व गौरैया दिवस

0
94

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। नेमवि राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मानव आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में नेहरू महाविद्यालय ललितपुर में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया एवं रासेयो के छात्र-छात्राओं द्वारा श्रमदान कर महाविद्यालय प्रागंण की सफाई की। इस मौके पर अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्यावरण के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी संरक्षित किया गया है। वर्तमान में भौतिकतावाद की चकाचौंध में लोगों में पर्यावरण के साथ पशु-पक्षियों के प्रति भी प्रेम का भाव समाप्त होता जा रहा है। वर्तमान समय में गौरैया जैसा पक्षी विलुप्त की कगार पर है। समाज में गौरैया को बचाने के लिए आज के दिन सभी लोग प्रतिज्ञा के साथ पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लें। मानव आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि गौरैया दिवस के दिन छात्र-छात्राओं को गौरैया के महत्व को जानना चाहिए। बच्चों के बीच यह पक्षी सबसे अधिक लोकप्रिय है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लकड़ी से बने हुए घौसलें वितरित किए एवं परिसर में वृक्षों पर घोसलें बधवाये जिससे गौरैया उसमें निवास कर सके। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. सुधाकर उपाध्याय ने रासेयो के छात्र-छात्राओं का आवाहन किया कि वे पर्यावरण के प्रति जागरूक हों और गौरैया संरक्षण में सहयोग प्रदान करें। यदि आज हम पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं हुए तो कल हमें इसके दुष्परिणाम भोगने पड़ सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव निरंजन ने गौरैया के संरक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला और पशु पक्षियों के पर्यावरण में महत्व को छात्र-छात्राओं के मध्य बताया। इस मौके पर सौरभ, स्वतंत्र गुप्ता, जीत गुप्ता, अमित लखेरा, अंकित, अनिकेत आदि ने धौसले लगवाने में सहयोग प्रदान किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर महाविद्यालय में सफाई की एवं कार्यक्रम अधिकारी वर्षा साहू ने रासेयो के सात दिवसीय शिविर के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर प्रोफे. आशा साहू, प्रो. अनिल सूर्यवंशी, असि. प्रो. जितेन्द्र कुमार, डा.मनोज कुमार, डा.सूबेदार यादव, डा. दीपक पाठक, डा.प्रीति सिरौटिया, डा.राजेश तिवारी, डा.संतोष सिंह, श्वेता आनन्द, विवेक पाराशर, फहीम बख्श, धु्रव किलेदार, राजीव गोस्वामी, सुरेश कुमार, हरदयाल, भरत सिंह, श्रीपत सिंह, संजय शर्मा, कामता शर्मा, रवि कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. बलराम द्विवेदी ने किया। अंत में आभार कार्यक्रम अधिकारी अनीता ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here