शशि प्रभा सुदामा दुबे सभापति बनी

0
192

अवधनामा संवाददाता

बांसी (ललितपुर)। बांसी किसान सेवा सहकारी समिति के सभापति एवं उपसभापति हेतु रविवार को चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सभापति पद पर शशिप्रभा दुबे और उपसभापति पद पर धर्मेन्द्र यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए। अन्य संस्थाओं के लिए भी निर्विरोध डेली गेट भेजे गए। शनिवार को बांसी समिति के संचालक मंडल के तीन सदस्यों का चुनाव हुआ सम्पन्न हुआ, जिसमें बांसी क्षेत्र से 426 मत में 393 में मत डले थे। जिसमें शशि प्रभा दुबे को 246 मत मिले थे और वह 104 मतों से विजयी रही। आलापुर क्षेत्र से 159 मत में 151 मत डले थे, जिसमें धर्मेन्द्र यादव को 79 मत मिले वह 15 मतों से विजयी रहे। मुहारा क्षेत्र से 326 में 296 में डले थे जिसमें प्रभा देवी को 164 मत मिले और वह 45 मतों विजयी रही। अड़वाहा से लक्ष्मी शंकर गोस्वामी, कल्यानपुरा से भगवत नारायण नायक, नदनवारा से देशराज वंशकार, बंदपुरा से श्रीराम यादव, लखनपुरा से मुकेश यादव और हर्षपुर से बलराम गौर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे। शशि प्रभा दुबे को सभापति और धर्मेन्द्र यादव उप सभापति निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपाईयों ने प्रशन्नता जाहिर की। गौरतलब है दशकों बाद बांसी सहकारी समिति पर पहली बार बांसी कस्बा निवासी सभापति निर्वाचित हुआ है। हमेशा ही आस पास के गांवों से सभापति बनते रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here