धूमधाम से होगा बाबा सदन का 105वां उर्स

0
187

अवधनामा संवाददाता

बाबा सदन के उर्स की तैयारियां शुरू
अंतरराष्ट्रीय कब्बाल जुनैद सुल्तानी, अनीस नवाव व सलीम जावेद करेंगे फन पेश
इत्जिमाई शादियां अब होंगी 30 अप्रैल को,बनाई रूपरेखा, तय की जिम्मेदारी

ललितपुर। कौमी एकता के प्रतीक अजीमुश्शान हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्ला अलैह का इस वर्ष 105वाँ उर्स सम्पन्न कराया जाएगा, जिसको बड़े ही धूमधाम से मनाने के लिए इतवार को दरगाह परिसर में बैठक आयोजित की गयी। इस बार उर्स शहर पेश इमाम की सरपरस्ती व संरक्षण में सम्पन्न कराया जाएगा। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए रणनीति तैयार की गयी। बैठक में विचार-विमर्श कर जिम्मेदारी सौंपी गयीं। उर्स मेले में अन्र्तराष्ट्रीय प्रख्यात कब्बालों के अतिरिक्त शायरों का जहाँ जमावड़ा रहेगा, वहीं देश के कौने-कौने से लोग आकर उर्स में बाबा की दरगाह पर मत्था टेकेंगे। इसके अलावा बैठक में हर वर्ष की भाँति 4 अप्रैल को आयोजित होने वाली इज्तिमाई शादियों की तारीख में रमजान मुबारक शुरू होने वजह अब 30 अप्रैल की कार्ययोजना तैयार की गयी। कौमी एकता की मिशाल हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्ला अलैह की दरगाह पर होने वाले सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह परिसर में उर्स कमिटि की एक बैठक के मुख्य आतिथ्य अंजुमन सदर असलम कुरैशी के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उर्स कमिटि सदर हाजी बाबू बदरुद्दीन कुरैशी ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 105वाँ उर्स बड़े ही भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। इस वर्ष मुशायरे एवं कब्बालियों में जानी-मानी हस्तियाँ शामिल होंगी। 31 मार्च को होने वाले सदन कौमी एकता ऑल इंडिया मुशायरे में अंतराष्ट्रीय शायर शकील आजमी मुम्बाई, माजिद देवबन्दी दिल्ली, नईम अख्तर बुरहानपुर, ऐजाज अंसारी दिल्ली, कुवँर जावेद कोटा राजस्थान, हाजी असरार चन्दरवी, अयाज अहमद, अयाज औरैया, अनवर अमान आगरा, दीपक जैन गुना, अबरार दानिश शिरकत करेंगे। आयोजित होने वाले कौमी एकता मुशायरे में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर अल्तमस अब्बास रूड़की निजामत करेंगे। कन्वीनर मुशायरा करीमअसर व शकील कुरैशी झांसी ज्वाइंट कन्वीनर जहीर ललितपुरी रहेंगे। वहीं कब्बालों में 1 अप्रैल को अनीस नवाव अहमदाबाद गुजरात टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम, 2 अप्रैल को जुनैद सुल्तानी मुम्बई टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम, 3 अप्रैल को सलीम जावेद बैंगलौर कर्नाटक टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम अपना फन पेश करेंगे। इस दफा 30 अप्रैल को इत्जिमाई शादियाँ आयोजित की जाएंगी। 31 मार्च को मुशायरा व 1 से 3 तक कब्बालियाँ होंगी। अन्त में सभी से आगामी दिनों में आयोजित होने वाले उर्स को सफल बनाने की अपील की गयी। बैठक में हाफिज मुबीन खान, सैकेट्री हाजी साबिर अली, खजांची अख्तर मास्टर, सयोंजक राजीव बबेले सप्पू, रमजानी दादा, अबरार आली, जनरल सैकेट्री मोहम्मद नसीम, मीडिया प्रभारी रिजवान उज्जमा, हामीद मंसूरी, अंजुमन, अरमान कुरेशी, अजीम खान, नायाब सदर सरफराज खान, समीर चौबे, गिरीश पाठक, राजू सिंधी, हाजी सत्तार खान, करीम असर, शरीफ कुरैशी, जमील अहमद, आशिफ पठान, आशिक कुरैशी, जाहीर ललितपुरी, शाकिर अली, हाजी शहीद खान, अब्दुल बारी, जाहीर नल फिट्टर, रिजवान चौधरी, इमरान मंसूरी, आशिद खान, हैदर अली, रज्जब अली शाह, भोलु पार्षद, नशीर अली, शब्बीर, मजीद खान, फरीद अली, बाबूदीन, इदरीश, कदीर खान, फैजल खा, इशाक खा, युशुफ खान, मकबूल, जावेद किरमानी, शाकिर, हरीशंकर, मोहम्मद शमीर, हाजी अनीश मंसूरी, मोहम्मद अय्यूव, शहीद खान, सरवर खान, अज्जु बाबा, चौधरी बरकत, हबीब अली, अब्दुल मुईन, अब्दुल गफ्फार, अजमेरी, शफाअत खान, मोहम्मद करीम, इमरान, अब्दुल रहमान, रफीक अली, अज्जु अली, असीम अली, जेनूल अब्दीन, अंशर कुरेशी, सोएव कुरेशी, मूषीर अहमद, शिकंदर मंसूरी, शरीफ उर्फ सीदे, मोहम्म्द फहीम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे आभार नायब सदर अब्दुल रहमान कल्ला ने व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here