डाकखाना विद्युत उप केंद्र पर आम उपभोक्ताओं के 15 शिकायतें लंबित।
सुल्तानपुर। विद्युत कर्मियों की हड़ताल से पूरे शहर में कानफोड़ू जनरेटर से ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है ।चारो ओर फैले ध्वनि प्रदूषण से आम लोगों का दम घुटने लगा है।शहर में जनरेटर की कमी पड़ गयी है, नतीजन दो गुने किराये पर जनरेटर की बुकिंग करानी पड़ी है।आम लोगों की जिंदगी प्रदूषण से प्रभावित है।वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के कर्मी भी हड़ताल में मुसीबत बढ़ा रहे हैं।शहर के कई हिस्से में सफाई कर्मी गए ही नही।फिलहाल हड़ताल कब तक चलेगी,अभी बताया नहीं जा सकता।शहर में ज्यादातर स्थानों पर गंदगी, धुआं, कानपुर जरनेटर का शोर फैला हुआ है। दूसरी ओर डाकखाना विद्युत उप केंद्र विद्युत की पर 15 शिकायत आज की तिथि में दर्ज है।जिसके निस्तारण की स्थिति गोल है।