अवधनामा संवाददाता
अब महिला ने डीएम से लगायी जानमाल सुरक्षा की गुहार
ललितपुर। थाना जखौरा के ग्राम कड़ेसराकलां निवासी रामकली पुत्री जूजा रजक ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजते हुये बताया है कि उसकी शादी कल्यानपुरा निवासी जगदीश से की थी। वर्ष 1993 में उसके पिता की मृत्यु होने के बाद वह चल-अचल सम्पत्ति पर कब्जा लेकर रहने लगी थी। बताया कि उसके मकान जो कि 20 फुट लम्बा व 10 फुट चौंड़ा व दो मंजिल है। बताया कि उसका पुत्र सब्जी का काम करता है। आरोप है कि गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा उससे जानवरों का भूसा रखने के लिए एक कमरा खाली करने को कहा, जिस पर ग्रामीणों के कहने व विश्वास में कमरा खाली कर भूसा रखने को दे दिया। बताया कि उसके बाद से अब तक उक्त लोगों द्वारा उसका कमरा खाली नहीं किया। बताया कि 12 मार्च को जब वह अपने पुत्र कमलेश व पति जगदीश के साथ घर में बैठी थी कि तभी उक्त दबंग अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आ गये। इतना ही नहीं आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके पति व पुत्र से मारपीट कर दी और घर से निकालकर ताला डालते हुये भगा दिया। ग्रामीणों ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया। पीडि़त ने बताया कि 13 मार्च को वह क्षेत्राधिकारी के समक्ष पहुंची और घटना की जानकारी दी। सीओ ने पुलिस कर्मियों को जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया, लेकिन जांच करने गयी पुलिस ने बिना जांच करे ही चले गये। पीडि़ता ने बताया कि 17 मार्च को जब वह अपने घर को देखने पति के साथ गांव जा रही थी कि तभी उक्त लोगों ने रास्ते में रोकते हुये मारपीट कर दी और उसके घर से अनाज और रुपये चोरी करने का भी आरोप लगाया। पीडि़त ने जिलाधिकारी से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।