अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज, (बाराबंकी):क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज बरैय्या सूरतगंज में शुक्रवार को दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मध्य प्री-प्राइमरी मिशन बाल वाटिका के तहत को-लोकेटेड प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।वहीं यह प्रशिक्षण केयर इंडिया, आईपीईएल सहयोग से संपन्न किया जा रहा।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक के बीईओ संजय कुमार राय और नोडल एआरपी अरविंद कुमार सिंह ने किया। प्रशिक्षण प्रथम सत्र में मास्टर ट्रेनर अजीत प्रताप सिंह व दिव्या त्रिवेदी ने सभी प्रशिक्षिको का परिचय प्राप्त किया और उनका पंजीकरण किया। तत्पश्चात प्री टेस्ट पूर्ण किया गया। उसके बाद में पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व एवं बच्चों के लिए स्कूल में तैयारी के संग उनके विकास के लिए अनेक विषय पर परिचर्चा भी की गई। नई शिक्षा नीति में प्री प्रायमरी कक्षाएं चलाने के जो प्राविधान किए गए है। उस से इन नौनिहाल बच्चों चहुमुखी विकास में सहायता मिलेगी। प्रशिक्षण को आंगनबाड़ी की वर्कर ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।