अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। गुवाहाटी में भारत सरकार के खेल मंत्रालय स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान मे आयोजित (खेलो इंडिया ) के वूमेंस ट्रेक साइकिलिंग लीग जोनल प्रतियोगिता के प्रथम चरण में
आकांक्षा वर्मा पुत्री राम सजीवन वर्मा निवासीग्राम शिवदासपुर (डढ़वा) अयोध्या ने 11 मार्च को 200 मीटर 500 मीटर एवं 2 किलोमीटर साइकिलिंग में प्रथम स्थान 3 गोल्ड मेडल (हैट्रिक मेडल) प्राप्त किया | जिसमें 12 मार्च को 1 किलो मीटर साइकिलिंग में 1 गोल्ड एवं 4 किलोमीटर में 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में 14 मार्च को 200 मीटर,500 मीटर एवं 2 किलो मीटर साइकिलिंग में प्रथम स्थान पर पुनः 3 गोल्ड मेडल (हैट्रिक मेडल) प्राप्त किया एवं खेल के समाप्ति 15 मार्च को 2 किलोमीटर एवं 4 किलोमीटर साइकिलिंग में प्रथम स्थान पर 2 गोल्ड मेडल प्राप्त किया | इस प्रकार 9 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मेडल तथा 10 चेक धनराशि 96000/- प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया | साइकिलिंग में प्रदेश जनपद में गांव का नाम रोशन कर रहीं हैं तथा अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।बताते चलें आकांक्षा वर्मा सामाजिक संगठन के.के.एस. अयोध्या जिलाध्यक्ष राम भरोस वर्मा की भतीजी है।