Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaआयोजित हुआ वार्षिक उपहार योजना लकी ड्रा समारोह

आयोजित हुआ वार्षिक उपहार योजना लकी ड्रा समारोह

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। उत्तर प्रदेश से उत्पादित होकर पूरे उत्तर भारत की रसोई को अपने स्वाद एवं खुशबू से महकाने वाले व पिसे मसाले में स्थापित नाम रॉयल मसाले ” के वार्षिक उपहार योजना” 9 स्टार निश्चित एवं लकी ड्रा उपहार योजना के जोन 4 का लकी ड्रा समारोह का आयोजन आज धर्म नगरी अयोध्या में संपन्न हुआ। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि राम चंद्र यादव विधायक-रुदौली विधानसभा के कर कमलो द्वारा ‘अन्य अतिथियों व रॉयल मसाले के निदेशक शशांक चौरसिया की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर निदेशक शशांक चौरसिया ने कहा कि व्यापार का हित व्यापारी बंधुओं के हित के साथ ही जुड़ा हुआ है इसलिए अपनी शुरुआत से ही रॉयल मसाले समूह अपने साथ जुड़े हुए व्यापारी बंधुओ के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। आज का ये समारोह हमारे उसी संकल्प का एक हिस्सा है। अपने लाभ के हिस्से से वितरक और विक्रेता बंधुओं को प्रोत्साहन स्वरुप उपहार व सामान देना इस वार्षिक उपहार योजना का मुख्य लक्ष्य होता है। वर्ष प्रति वर्ष जोन वाइज व्यापारी बंधुओ के गृहनगर या उसके समीप जाकर समारोह पूर्वक लकी ड्रा का आयोजन और उनके साथ एक खुशनुमा समय साझा करना रॉयल मसाले की परम्परा बन गयी है और व्यापारी बंधुओं ने अपने सहयोग से इसे एक व्यापक रूप से सफल श्रृंखला का रूप दे दिया है।समूह के जनरल मैनेजर नरेंद्र द्विवेदी ने सभी वितरक और विक्रेता बंधुओ को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आज आप सबके सहयोग से रॉयल मसाले देश के 06 से भी ज्यादा राज्यों में 75 से भी ज्यादा उत्पाद और 250 से अधिक वैरायटी में उपलब्ध है और बहुत जल्द हम देश के अधिकांश राज्यों को रॉयल मसाले के स्वाद से परिचित करायेगे। स्वाद की इस श्रृंखला को और भी बड़ा बनाते हुए हम दो नए उत्पाद रॉयल नूडल्स और रॉयल सलाद मसाले की शुरुआत करने जा रहे है। उन्होंने बताया कि जोन संख्या 4 (अयोध्या, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, श्रावस्ती) के आज के लकी ड्रा में मोटर साईकिल, ए.सी., फ्रिज, एल.ई.डी.टी.वी. सहित कुल 1059 उपहारों के लिए लकी ड्रा निकाला गया है। सभी पुरस्कार विजेता को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि रॉयल मसाले की सफलता में आप सभी का योगदान अतुलनीय है। धन्यवाद ज्ञापन अयोध्या जिले के सुपर स्टॉकिस्ट सौरभ ट्रेडर्स के सौरभ चौरसिया ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular