अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली बुधवार को एनसीएल ककरी ने सामाजिक निगमित दायित्व के तहत 15 दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण शिविर-2023 का एकलव्य मैदान, ककरी मे शुभारंभ किया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिनमे एथलेटिक्स , कबड्डी , फुटबाल एवं वालीबाल प्रमुख हैं । इस आयोजन मे ग्राम पंचायत ककरी, रेहटा, परासी, औड़ी, कुलडोमरी इत्यादि गांवो के विद्यालयो के 12 से 18 वर्ष की आयु वाले 150 से अधिक बच्चे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं ।
इस दौरान महाप्रबंधक ककरी श्री इंद्रजीत सिंह ने ककरी सीएसआर टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास मे किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की एवं पठन पाठन के साथ साथ व्यक्तित्व के विकास के लिए खेलों से जुड़ाव को ज़रूरी बताया। इसके साथ ही उन्होने प्रतिभागियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया ।
गौरतलब है कि ककरी क्षेत्र के सौजन्य से सीएसआर के तहत समय समय पर खेलकूद शिविर , शिक्षा , स्वास्थ्य , कौशल विकास, बुनियादी ढांचे के निर्माण में व्यापक स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।