रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

0
191

अवधनामा संवाददाता

बांदा। होली मिलन समारोह भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज छोटी बाजार बांदा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शाम चार बजे शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चला। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। समारोह में समाज के नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में लोगों ने गुझिया आदि का भी आनंद लिया। अध्यक्ष हरिशंकर सराफ ने कहा कि होली आपसी द्वेष और अहंकार मिटाने वाला त्योहार है। यह प्रेम की जीत का पर्व है। सभी को आपसी गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए। कोषाध्यक्ष राजकिशोर सराफ ने उपस्थित लोगों से आपस में प्रेम बांटने का आह्वान किया। कहा कि सभी को एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होने के लिए आगे आना चाहिए। होली मिलन समारोह के दौरान सांस्कृतिकं कार्यक्रम भी हुए। चार घंटे तक गीत, संगीत की धुन पर बच्चे, युवा जमकर थिरके। इस मौके पर भरत सोनी, श्याम बाबू, रमेशचन्द्र सोनी, लक्ष्मी प्रसाद, फ़ूल चंद्र सोनी, शकंर सोनी, राजेश जड़ियां, सुमित, अनिल सोनी, नेहा सोनी,प्रभा सोनी, ममता सोनी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here