अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । भारतीय किसान यूनियन भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अयोध्या जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय व महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन पाण्डेय की अध्यक्षता व संचालन मंडल महासचिव राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने किया धरने पर 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय लगभग 4:20 पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से रुष्ट होकर चिता जला कर अपने आप को समाप्त करने का निर्णय लिया लिया था कार्यक्रम शुरू होने से पहले धरना स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट सीओ सिटी तहसीलदार बीकापुर नायब तहसीलदार बीकापुर राजस्व निरीक्षक बीकापुर व लेखपाल भैरोपट्टी पहुंचकर 15 सूत्रीय मांगों को बिंदुवार पढ़कर निस्तारण कराते हुए लिखित आश्वासन दिया गया 15 सूत्रीय ज्ञापन में पहली समस्या माता गंगा जली उसके निस्तारण मे जब तक पक्की कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक दीवाल को पूर्व की भात जोड़ दें दूसरी समस्या गया प्रसाद सिंह की इसमें बैंक को बुला करके कर्ज माफी के मामले में कल बात करेंगे सीओ अयोध्या के यहां जो पूरा कलंदर थाने एफ आई आर नंबर 0534 से चार्ट सीट बनकर गई है उसे तत्काल कोर्ट पर पहुंचाएंगे पूरे पहलवान राम सूरत में आधा हिस्सा दिलाने के लिए अगली कार्यवाही के लिए बुलाया गया है थाना पेरा कलंदर अंतर्गत सूखापुर इटौरा में गाटा संख्या 482 पर प्रिंस द्वारा लेखपाल धीरेंद्र मोहन और थाना अध्यक्ष की मिलीभगत से जो गलत तरीके से आलू सरसों के गेहूं और हरे पौधों को नष्ट कर दिया गया है इसके बारे में अलग से कार्यवाही के लिए कल सिटी मजिस्ट्रेट साहब ने बुलाया है उन्होंने कहा बगैर बंटवारे के ऐसा कब्जा नहीं देना चाहिए था जो कब्जा दिलाया उसने गलत किया है शमशेर बहादुर सिंह के ऊपर कार्यवाही के लिए अग्रिम कार्रवाई करने को कहा गया उनके ट्रांसफर होने से समस्या का हल नहीं हुआ रेनू यादव को उनके जो लैट्रिन के गड्ढे को ध्वस्त कर दिया गया है उसे ठेकेदार द्वारा बनवाए या लकड़ी रेनू यादव को प्राप्त करवाएंगे इस प्रकार किस प्रकार लगभग सभी समस्याओं पर चर्चा हुई और निस्तारण पर बात हुई इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता वार्ता से संतुष्ट होकर जो चिता लगाकर आत्मदाह आत्मदाह करने जा रहे थे उसको वापस लेते हुए धारणा को समाप्त करने का निर्णय लिया गया जो आप कर रहे थे उसको वापस लिए और धरना समाप्त करने की बात हुई धरने पर प्रमुख रूप से भाकियू के प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय मंडल महासचिव राजेंद्र प्रसाद वर्मा रामचंद्र सिंह पूनम मिश्रा गंगा जली जिला प्रमुख महासचिव डॉक्टर राम जनम वर्मा तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में भाकियू कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।