अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी- यदि आप मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे हैं तो जरा संभलकर रहिए। दरअसल यहां फैली गंदगी से आप बीमार भी हो सकते हैं। यहाँ मुख्य गेट से लेकर अस्पताल के अन्दर तक जगह जगह लगे कूड़े के ढेर बिल्डिंग के चारो तरफ गन्दगी फैली पड़ी है वही परिसर में भी सफाई नहीं है। एक ओर भारत सरकार स्वच्छ भारत निर्मल भारत के तहत अभियान चलाकर गांव व शहर की सफाई में लाखो करोड़ों खर्च कर रही है और सफाई का प्रयास कर रही है वहीं मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गन्दगी के अंबार नजर लगा आता है। इसके बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कचरा नजर आता है, लेकिन अधिकारी कर्मचारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं होने से कचरे की सफाई नहीं होती है। शौचालयों में फैली गन्दगी शौचालयों में फिनाइल का छिड़काव नहीं होता है, जिसके चलते बदबू आती है। वहीं परिसर में फैली गंदगी के कारण दुर्गंध आने के साथ ही मच्छरों की भरमार रहती है। मरीजों के परिजनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बड़ी बात है कि ज़िम्मेदार सब कुछ अपनी आंखों से देखकर भी अंजान बने हैं।