अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर। नगर के नवीपुर स्थित हंसा इंस्टिट्यूट के संचालकों द्वारा अध्ययनरत छात्राओं के साथ फ्रॉड करने का मामला सामने आया है ।जिसकी शिकायत छात्राओं ने जिलाधिकारी से मिलकर की है।जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में छात्राओं ने बताया हैओ कि उन्होंने वर्ष 2021 में प्रवेश लेकर फीस जमा कर दिया था।संचालकों द्वारा दो वर्ष बाद भी परीक्षा न कराने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस इंस्टिट्यूट के जिम्मेदार ने पहले कहा कि भोपाल में परीक्षा होगी।छात्राओं द्वारा जब कहा गया कि वहां परीक्षा हो गई है, तो उन्होंने कहा कि पंजाब में होगी।संचालक ने छात्राओं व उनके अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए डांट कर भगा दिया।अब जब समय बीत गया तो संचालक द्वारा कहा जा रहा है कि पैसे वापस ले जाओ।ऐसे में दर्जनों अध्ययनरत छात्राओं का भविष्य अधर में है।पीड़ित छात्राओं ने जिलाधिकारी से मिल कर हंसा इंस्टीट्यूट नवीपुर के जिम्मेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने समेत अन्य कार्यवाही हेतु शिकायत की है।जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।