अवधनामा संवाददाता
राष्ट्रपति अभिभाषण उपरान्त सेक्टर में संपन्न हुयी बैठक
ललितपुर। राष्ट्रपति अभिभाषण उपरान्त रविवार को शहर के वार्ड संख्या 26 में सेक्टर बैठक का आयोजन नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज के परिसर में संपन्न हुयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष हुण्डैत मौजूद रहे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में पार्षद अनुराग जैन शैलू रहे। अध्यक्षता वार्ड संयोजक मोन्टी पाठक व वार्ड प्रभारी गोल्डी चौबे द्वारा संयुक्त रूप से की गयी।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद पार्षद अनुराग जैन शैलू ने कहा कि कोरोना संकटकाल में जहां कई देशों की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा तो वहीं भारत देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अर्थव्यवस्था को भी बेहतर तरीके से संभाले रहा और संकटकाल में लोगों को दवाओं और खाद्यान्न की उपलब्धता को पूरा किया। उन्होंने कहा कि देश भर में हाल ही में संपन्न हुये समिट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को उन्नति की ओर ले जाने का सार्थक प्रयास किया गया है। जिसमें ललितपुर से भी हजारों करोड़ों रुपये का निवेश किया गया है। मुख्य वक्ता ने सभी से केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि आशीष हुण्डैत ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है। इसलिए योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। संचालन करते हुये राजीव हुण्डैत ने राष्ट्रपति अभिभाषण के बारे में बताया गया। बैठक में आशीष जैन, अरिहंत जैन, युवराज, ऋषि सेन, अखिल, सिद्धार्थ, रिची दुबे, कुशाग्र पाठक, दिनेश श्रीवास्तव, कपिल पाठक, सूर्यकान्त लिटौरिया उपस्थित रहे।