अवधनामा संवाददाता
पीडि़त किसान ने जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र
ललितपुर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुढ़वार निवासी सरजू प्रसाद पुत्र किशोरीलाल झां ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजते हुये बताया कि राजघाट बोर्ड के डूब क्षेत्र के मौजा नैगांय कलां में 2 एकड़ पट्टा जो कि पुस्तैनी जमीन पर मिलता है। बताया कि पूर्व में एक किमी डूब क्षेत्र, पश्चिम में राजघाट बांध डूब क्षेत्र, उत्तर व दक्षिण में डूब क्षेत्र है। इस क्षेत्र में जुलाई से मार्च तक करीब 40 फीट पानी ऊपर रहता है। गर्मियों जिलाधिकारी को भेजते हुये बताया कि राजघाट बोर्ड के डूब क्षेत्र के मौजा नैगांय कलां में 2 एकड़ पट्टा जो कि पुस्तैनी जमीन पर मिलता है। बताया कि पूर्व में एक किमी डूब क्षेत्र, पश्चिम में राजघाट बांध डूब क्षेत्र, उत्तर व दक्षिण में डूब क्षेत्र है। इस क्षेत्र में जुलाई से मार्च तक करीब 40 फीट पानी ऊपर रहता है। गर्मियों में उर्द व सब्जी आदि की खेती करके अपना व परिवार का भरण पोषण करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन पर शहर के मोहल्ला नई बस्ती चण्डी मंदिर के पीछे रहने वाले कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोग डूब क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात कहते हुये झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हैं। पीडि़त ने यह भी बताया कि 1970 से लगातार उसके पूर्वज व उक्त कब्जे में है और खेती करते आ रहे हैं। बताया कि जमीन डूब क्षेत्र में होने के कारण न हदबंद होती है और न ही पैमाइश होती है। लेकिन उक्त दबंग लोगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। जबकि उक्त जमीन का पट्टा राजघाट बोर्ड द्वारा किया जाता रहा है। पीडि़त ने जिलाधिकारी से मामले की जांच करायी जाकर पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने और उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।