अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी – बुधवार को होली की धमाल के बीच दो पक्षों में मारपीट हो गई। गनीमत रही कि पुलिस की सक्रियता से बवाल होने से बच गया। फिलहाल मामले में पीड़ित की तहरीर पर हत्या के प्रयास समेत संगीन मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहम्मदी कस्बे के शुक्लापुर में बुधवार को होली की धमाल निकली थी। बताते हैं कि शुक्लापुर के पास से जब होली की धमाल निकली तो वहां पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामले में मोहल्ला बाजार खुर्द निवासी अमरेन्द्र शुक्ल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की 10-15 साथियों के साथ एक युवक को पीट रहे थे। जब उन्होंने रोका तो आरोपी अमरेंद्र शुक्ल के घर में घुस गए। आरोप है कि हमलावरों ने तलवार से हमला कर दिया। इस बीच पीड़ित को बचाने आए अतुल बाजपेई, प्रदीप मौर्या पर भी आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला किया। इसमें अमरेंद्र की मां, उनके साथी अतुल वाजपेयी और अतुल मौर्या गंभीर घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अमित, ओम, कन्हैया व अभिमन्यु के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है।