नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली रवाना होने से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख नेताओं के साथ-साथ गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गांधीनगर में अलग-अलग बैठकें कीं। वह अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ मोटेरा इलाके में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच देखने के बाद राजभवन पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि राजभवन में उन्होंने सबसे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल और प्रदेश भाजपा महासचिव (संगठन) रत्नाकर से मुलाकात की।
समझा जाता है कि बैठक में मोदी ने पहले 100 दिनों के दौरान राज्य सरकार के कामकाज और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। पटेल पिछले साल दिसंबर में पार्टी की शानदार जीत के बाद दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद, मोदी ने मुख्य सचिव राज कुमार और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के कैलाशनाथन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक और बैठक की। बैठक के बाद प्रधानमंत्री शाम को अहमदाबाद हवाई अड्डा रवाना हो गए।
Also read