अवधनामा संवाददाता
तमकुहीराज, कुशीनगर। नवागत उपजिलाधिकारी बिकाश चन्द्र ने कार्यभार संभालने के बाद एक प्रेस वार्ता में अपनी प्राथमिकता दोहरायी। उन्होंने कहा कि योजनाओ का पात्रो को सुचारू ढंग से लाभ मिल सके इसके लिए सभी को अपने जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना होगा। योजनाओ को पात्रो तक पहुचाने में कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी।
उन्होंने कहा योजनाओ का समाज के अंतिम ब्यक्ति तक पहुचाना प्राथमिकता में शामिल होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार के अतिमहत्वकांशी योजनाओ का समुचित लाभ पात्रो को मिल सके इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। युवा नवागत एसडीएम ने आगे कहा कि क्षेत्र का कोई भी आम आदमी अपनी समस्या लेकर उनसे कभी भी मिल सकता है। तहसील पर आने वाले प्रत्येक किसान की समस्या का त्वरित निस्तारण कराने का भरसक प्रयास किया जायेगा। काम मे लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जायेगी। एक सवाल के जबाब में बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शतप्रतिशत पालन कराया जायेगा। आम आदमी की समस्या का निस्तारण कराने से पीछे नही हटेगे। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को सख्ती के साथ हटाया जायेगा। सरकारी सम्पति पर अनाधिकार कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी।