अवधनामा संवाददाता
चौदह माह पूर्व दुबई कमाने गया था युवक, 17 जनवरी को मिली मौत की सूचना
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अजीजनगर का मामला
मथौली बाजार, कुशीनगर। चौदह माह पूर्व दुबई कमाने गए युवक की अचानक मौत हो गयी। दुबई से डेढ़ माह बाद शुक्रवार को युवक का शव जब गांव पहुंचा तो घर में चीख पुकार मच गई। परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। परिवार को विलखते देख मौके पर सबकी आंखे नम हो गयी।
बता दें कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अजीजनगर निवासी जयराम का 24 वर्षीय बेटा शैलेष भारती परिवार की माली हालत सुधारने के लिए चौदह माह पूर्व दुबई कमाने गया था। वहां पहुंचते ही शैलेष एक कंपनी के ठीक-ठाक से काम करने लगा। परिवार को लगा कि शैलेष के कमाने से घर की स्थिति सुधर जायेगी लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। अचानक कम्पनी बन्द हो जाने पर वहां कार्य कर रहे मजदूरों को घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी लेकिन शैलेष घर न आकर किसी के यहां वाचमैन का कार्य करने लगा। सबकुछ ठीक ही चल रहा थी अचानक शैलेष की बीते 17 जनवरी 2023 को मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव को मंगाने के लिए गांव के लोग चन्दा इकठ्ठा कर शव मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। करीब डेढ़ माह बाद शैलेष का शव शुक्रवार को उसके पैतृक गांव अजीजनगर पहुंचा तो चीख पुजार मच गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। मृतक शैलेष की शादी पांच वर्ष पूर्व कंचन से हुई थी। इससे दो बच्चे हुए जिसमें आराधना 3 वर्ष व अर्चना डेढ़ वर्ष की है। बूढ़े मां बाप। पत्नी कंचन की रो रोकर बुरा हाल हो गया।