अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। महिपालपुर गहजी स्थित ब्रह्मर्षि मौनी बाबा के आश्रम में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन यज्ञाचार्य पंडित हरिकेश चौबे के नेतृत्व में विद्वान ब्राह्मणों ने स्वामी जयप्रकाश दास और अन्य यजमान के हाथों वैदिक रीति से पूजन और हवन क्रिया संपन्न कराया, श्रद्धालु जनों ने पूजन, अर्चना और मंडप परिक्रमा कर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान मौनी बाबा और देवी देवताओं के जयकारे से वायुमंडल गूँजता रहा, इस स्थान पर 1 फरवरी से ही अनवरत चल रहे श्रीराम चरित मानस पाठ से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया है ।
अयोध्या से पधारे स्वामी बालक दास महाराज ने अपने प्रवचन में श्री विष्णु महायज्ञ की महिमा पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि यज्ञ से वायुमंडल शुद्ध और पवित्र होता है, जो जन समुदाय के तन, मन के विभिन्न विकारों को दूर करता है। कथावाचक श्यामनारायण शाही ने ब्रह्मलीन संत दुर्वासा महामंडलेश्वर मौनी बाबा के सिद्धियों का बखान करते हुए कहा कि वे सदैव लोगों के कल्याण में लगे रहते थे, उनके तप से यह भूमि धन्य हो गई है ।
इस अवसर पर पंडित सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, डॉ. चंद्रभान सिंह, हरिद्वार सिंह, राममिलन सिंह,सुभाष तिवारी शास्त्री, अशोक सिंह, सुधाकर चौबे, विनोद यादव, मनीष सिंह बबलू, रामआसरे यादव आदि मौजूद रहे। यज्ञ पूर्णाहुति 4 मार्च को होगी।