अवधनामा संवाददाता
मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उठायी कठोरतम कार्यवाही की मांग
ललितपुर। प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल एड.व उनके रक्षक गनर की हत्या किये जाने के मामले में कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुये अखिल भारतीय पाल महासभा ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है। ज्ञापन में पाल महासभा ने बताया कि बीती 24 फरवरी को प्रयागराज के घूमनगंज निवासी अधिवक्ता उमेश पाल व उनके दो सुरक्षा कर्मियों को सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहे बदमाशों ने दिन-दहाड़े बेखौफ होकर अंधाधुंध गोलियों व बमों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने इस घटनाक्रम को प्रदेश सरकार की जीरो टोलरेंस की नीति को गंभीर चुनौती बताया। साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सदन में इस हमले की जानकारी देते हुये कानून को हाथ में लेने वालों व प्रयागराज हत्याकाण्ड के आरोपियों को मिट्टी में मिला देने की चेतावनी दी गयी है। पाल महासभा ने पूरे घटनाक्रम को निंदनीय बताते हुये कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। अन्यथा की स्थिति में पाल महासभा ने संविधान के दायरे में रहकर सड़कों पर उतरने की बाध्यता व्यक्त की। मांगों को लेकर पाल महासभा ने बताया कि सरकार कम से कम एक करोड़ रुपए परिवार को मदद किये जाने, परिवार को शस्त्र लाइसेंस निर्गत किये जाने, परिवार को सरकारी नौकरी दिये जाने, परिवार को जेड-प्लस की सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग उठायी गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष इंजी.बी.के.पाल, इंजी.सी.एल.पाल, प्रकाश नारायण पाल, पत्रकार कुन्दन पाल, एड. प्रेमनारायण पाल, मुन्नालाल देवरान, सुरेन्द्र पाल रिंकू, उमेश पाल रामनगर, जीवन पाल रमेशरा, रविन्द्र पाल, बृजेश पाल मिर्चवारा, रामेश्वर पाल सिमिरिया आदि मौजूद रहे।