पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची जारी करे विभाग : आरती सिंह कुशवाहा

0
267

अवधनामा संवाददाता

9 मार्च को भाईदूज पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

ललितपुर। लम्बे समय से चली आ रही पदोन्नति के लिए ब्लाक बार रिक्त पदों की संख्या की सूची व शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी किये जाने की मांग उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ से सम्बद्ध वूमेन टीचर्स एसोशियेशन ऑफ उत्तर प्रदेश की जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा द्वारा उठायी जा रही है। इसी मामले को लेकर बुधवार को संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बेसिक के शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित पदोन्नति करने के लिए शासन ने स्वीकृति दे दी है। यदि अविलम्ब शिक्षकों की जिला स्तर पर वरिष्ठता सूची तथा ब्लाक बार रिक्त पदों की सूची तैयार कर ली जाये तो भविष्य में पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कराना सहज हो जायेगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से पदोन्नति सम्बन्धित औपचारिकताएं जिला स्तर पर वरिष्ठता सूची व ब्लाक स्तर बार रिक्त पदों की सूची अविलम्ब तैयार कर जारी किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा, रितु रिछारिया, सुखदा, नीलम, बबीता देवी, शशिलता राठौर, सीमा आदि मौजूद रहीं। इसके अलावा एक पत्र जिलाधिकारी को भेजते हुये महिला शिक्षक संघ ने बताया कि अवकाश तालिका के अनुसार होली का अवकाश 7 व 8 मार्च को है, जबकि होली का मुख्य उत्सव भाई दोज के दिन मनाया जाता है, जो कि 9 मार्च को है। बताया कि अधिकांश शिक्षक-शिक्षिकायें अन्य जनपदों से जिले में नियुक्त होकर शिक्षण कार्य करते हैं, जिनको 9 मार्च को गृह जनपद से विद्यालय पहुंचने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि होली का मुख्य उत्सव होने के कारण 9 मार्च को परिवहन के साधन भी सुचारू रूप से संचालित नहीं होते हैं। महिला शिक्षक संघ ने बीएसए से 9 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की मांग उठायी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here