अवधनामा संवाददाता
रुदौली-अयोध्या। रूदौली नगर में जाम के झाम से मुक्ति विषय पर रूदौली कोतवाली में एसडीएम व सीओ रुदौली के नेतृत्व में मंगलवार को व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल कुमार यादव ने नगर में व्यापारियों व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्राहकों के शौचालय के बारे में बताया कि एक सप्ताह के अंदर नगर में शौचालय की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पुराने शौचालय का निरीक्षण करके बजट के अनुसार उसे दुरुस्त कराया जाएगा तथा कुछ मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था नगर पालिका की ओर से चिन्हित स्थानों पर होगी। सट्टी बाजार लगने के स्थान पर 15 मार्च के बाद चर्चा होगी वही बड़े वाहनों को गर्मी में 10 बजे से शाम 7 तक नगर में प्रवेश वर्जित रहेगा। नो इन्ट्री 15 मार्च से लागू हो जाएगी। होली 7 मार्च को 2 बजे तक व 8 मार्च को 3 बजे तक खेली जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी एसबी तिवारी ने जो व्यापारी सड़क पर अतिक्रमण करके दुकान लगाते है उन व्यापारियों से सड़क से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया ।उन्होंने कहा नगर में पुलिस के साथ मार्च करूंगा जिसकी वीडियो भी बनाई जाएगी । दो बार व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जायेगा तीसरी बार उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।ईओ रूदौली ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासन से निर्देश हुआ कि नगर को स्वच्छ रखने के लिए कूड़े को सड़क पर न फेक कर कूड़ेदान में ही डाले। वह भी गीला व सूखे कूड़े को अलग अलग डाले।दुकानों पर कूड़े का डिब्बा रखे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने नगर में शौचालय व जाम की समस्या को बैठक में उठाया तो प्रशासन ने उसे जल्द ही हल कराने का आश्वासन दिया।
विष्णु अग्रवाल ने पुलिस पर नगर में आने वाले वाहनों से 500 रुपये वसूली का आरोप लगाया।जिसका सीओ ने खंडन किया।इस मौके पर प्रभारी कोतवाल देवेन्द्र सिंह,एसआई दृवेश द्विवेदी, प्रमोद यादव,अविनाश चन्द्र , सुधीर त्रिपाठी, सचिन कसौधन सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।