अवधनामा संवाददाता
नवागत जिलाध्यक्ष की अगुवाई में हुआ कलेक्ट्रेट का घेराव
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का पूर्व निर्धारित महापंचायत मंगलवार को सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क में आहूत हुई। पंचायत में पूरे जिले कि करीब 18 सूत्रीय समस्याओं पर चर्चा हुई ततपश्चात् जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुये नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कि अगुवाई मे महापंचायत ने जिलाधिकारी का घेराव करने को लेकर कलेक्ट्रेट कि तरफ कूच किया। और कचेहरी के बाहर ही भारी पुलिस बल ने भाकियू पदाधिकारियों को रोकते हुये कचेहरी का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। जिसके बाद गुस्साएं पदाधिकारियों ने वहीं पर ही अपनी महापंचायत लगा दी और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे बाजी करते हुये अपना विरोध जताया। वहीं महापंचायत के दौरान ही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश पांडेय का फूलमालाओ से जोरदार स्वागत किया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश पांडेय ने बताया कि किसान नेताओं ने हमें जो जिम्मेदारी दी हैं उसे हर हाल मे पूरा करेंगे और जिले के किसानों को उनका हक़ दिलाकर ही मानेंगे। और किसान कि लड़ाई मेरी लड़ाई होगी मैं किसानों कि लड़ाई के लिए दिन रात प्रस्तुत रहूंगा यह विश्वास राकेश टिकैत ने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया हैं उस पर मैं खरा उतरने कि हर सम्भव कोशिश करूंगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना हैं जिसके लिए मैं गांव गांव तक पहुंचकर संगठन से लोगों को जोड़ेंगे जिससे हमारी संख्या बाल मे बढोत्तरी हो और हम और भी मजबूत बने। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष सुमन पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव श्रीराम वर्मा, दिनेश दूबे, डॉ० रामजनम वर्मा, सुशीला, भानमती, शिला, इंद्रवती, शिलापति, अभयराज ब्रह्माचारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहें।